top of page
  • Twitter Social Icon
Mars
Jupiter
Saturn
Rahu
Ketu
Vinus
Mercury

Astrological Blogs

BY SUNIL THALIA
Sun
Moon
Gandmool
Kaalsarp
Pitradosh
sadesati
खोज करे

बृहस्पति ग्रह

  • लेखक की तस्वीर: Sunil Thalia
    Sunil Thalia
  • 12 अप्रैल 2018
  • 3 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 15 अप्रैल 2018

बृहस्पति ग्रह यानि जगत गुरु, विधाता या ब्रह्मा जी जो इस सृष्टि को चलाते है! दो जंहान का स्वामी जिसके द्वारा मनुस्य की अपनी अंतरात्मा और शरीर दोनों ही संचालित होते है! ज्योतिषशास्त्र में जिस तरह सूर्य को जातक का पिता मन जाता है उसी प्रकार बृहस्पति को सूर्य का पिता अर्थात जातक का पितामह या दादा मन जाता है! यद्यपि ज्योतिषीय मतानुसार संपूर्ण संसार को राहु और केतु चलाते है तथापि स्वयं राहु और केतु भी गुरु की आज्ञा का ही अनुसरण करते है! जगत गुरु होने के कारण जातक की आर्थिक स्तिथि, वैवाहिक सुख, संतान सुख, सामाजिक प्रतिष्ठा, आध्यात्मिक उन्नति, लोक और परलोक का फल आदि बृहस्पति ही निर्धारित करता है! राहु, बुध और शुक्र इसके शत्रु ग्रह गिने जाते है कुंडली के किसी भी भाव में राहु और बृहस्पति एक साथ होने पर उस भाव में बृहस्पति अपने फल न देकर बुध के फल देने लगता है! जातक की कुंडली में बृहस्पति, राहु से पहले भावों में स्तिथ होने पर जातक को विश्वगुरु तथा बाद के भावों में होने पर आध्यात्मिक शक्तियों का मालिक बनाता है! जातक की कुंडली में बृहस्पति मजबूत स्तिथि में होने पर साक्षात् लक्ष्मी भी उसके पावं पकड़ती है अन्यथा जातक को अपनी मेहनत और चालाकी से ही धनार्जित करना पड़ता है! जातक के शरीर में चलने वाली प्राणवायु अर्थात हवा को ही ज्योतिषशास्त्र में बृहस्पति माना गया है तथा जातक के मकान के दरवाजे, खिड़किया तथा रोशनदानों को गुरु स्थान माना गया है! अतः जिस तरह हवा के बिना सृष्टि नहीं चल सकती उसी तरह प्राणवायु के बिना भी मनुष्य जीवित नहीं रह सकता है! जातक अपने पिछले जन्म का क्या साथ लाया है, इस दुनिया से क्या साथ ले जायेगा, उसके सगे सम्बन्धी कैसे होंगे आदि सब बातों का निर्धारण केन्द्र में स्तिथ बृहस्पति से होता है! सप्तम एवं दशम भाव में स्तिथ गुरु सामान्यतः अच्छे फल देने में असमर्थ होता है! गुरु की दशा 16 साल की होती है तथा रंग पीला होता है! चतुर्थ भाव में गुरु उच्च का एवंम इसके विपरीत दशम भाव में नीच का गिना जाता है! सामान्यतः कुंडली में केतु या मंगल अथवा दोनों ख़राब होने पर गुरु का फल भी अच्छा नहीं होता!

ree

Planet Jupiter

Jupiter is a fiery, noble, benevolent, masculine, expansive, optimistic, positive and

dignified planet. Higher attributes of the mind and soul, generosity, joy, jubilation

and joviality along with high reasoning ability and the power of right judgement are all governed by Jupiter. Jupiter rules educational interests, law, religion, philosophy, banking, economics and indicates the extent of one’s love and longing for religion, scriptures, elders and preceptors. He is also a signification of wealth, progress, philosophic nature, good conduct, health and children.


Jupiter represents ‘Thursday’ and the yellow color. He is regarded as ‘Karaka’ for 2nd, 5th and 9th houses. The Sun, Mars and Moon are his friends, where as Mercury and Venus are enemies to him. Rahu, Ketu and Saturn adopt neutrality to him. He stands exalted in the 4th house and the 10th house is the house of his debilitation.

Jupiter provides good results if placed in houses 1, 5, 8, 9 and 12, but 6th, 7th and the 10th are the bad houses for him. Jupiter gives bad results when Venus or Mercury get placed in the 10th house of a horoscope. However, jupiter never gives bad results if placed alone in any house. A malefic Jupiter affects the Ketu (son) very adversely. Jupiter offers malefic results if he is placed with Saturn, Rahu or Ketu in a horoscope.




 
 
 

Comments


Copyright © 2005 - 2018 All Rights Reserved.

  • Twitter Social Icon
  • Astroprinciples
bottom of page